Goof in Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले के जोगता थाना क्षेत्र के 11 नम्बर हरिजन बस्ती में आज सोमवार की अहले सुबह अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गया और गोफ से आग की लपटें और जहरीली गैस (Dangerous Gas) बाहर निकलने लगी।
जिसके बाद से पूरे इलाके की तापमान में भी बदलाव हो गया जिसके बाद आसपास के लोग गर्मी और जहरीली गैस से परेशान हो गये।
इस दौरान पूरी बस्ती में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। भू-धंसान से निकली रही जहरीली गैस के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।
सूचना के बावजूद नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
घटना के बाद किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि करे तो करे। सभी लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर भाग रहे थे।
जब सुबह की किरणें बाहर आयी तो लोगों ने देखा की बस्ती के समीप भू-धंसान हुई, जिससे आग की तेज लपटे निकल रहा है। जमीन से भारी मात्रा में गैस रिसाव हो रहा है।
आनन-फानन मे लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दिया। हालांकि सूचना के बाद कंपनी का कोई अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने नही पहुंचे। जिससे बस्ती के लोग काफी ज्यादा आक्रोशित है।