IRIS Eye Care Centre Achievement : रांची स्थित IRIS आई केयर सेंटर में आज सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया।
दरअसल डॉ. सुबोध कुमार सिंह और उनकी टीम ने दो जटिल सर्जरियों (Surgery) को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे मरीजों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
पहली सर्जरी एक 32 वर्षीय महिला की थी, जो 16 साल से दृष्टिहीनता (Blindness) से पीड़ित थी। महिला की मोतियाबिंद और रेटिना की समस्या का सफल ऑपरेशन कर उसकी आंखों की रोशनी वापस लाई गई।
दूसरी सर्जरी 5 महीने की एक बच्ची पर की गई, जिसकी आंख का पर्दा (रेटिना) सिकुड़ जाने से उसकी दृष्टि चली गई थी। डॉ. सुबोध और उनकी टीम ने इस बेहद जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिससे बच्ची की रोशनी बहाल हो गई।
अब दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं
इस अवसर पर डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने कहा, “अब झारखंड के मरीजों को नेत्र रोगों के इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
IRIS Eye अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है, जो बेहतरीन इलाज प्रदान कर रही है।”