Become a Fake IPS for Marriage: आजकल युवा शादी करने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं, कभी नकली डॉक्टर (Fake Doctor) तो कभी नकली पुलिस अधिकारी बन रिश्ता जोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं।
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के मसूरी से निकल कर सामने आया है। यहां पर किराने की दुकान पर काम करने वाले एक शख्स ने शादी रचाने के लिए ऐसा स्वांग रचा कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे है।
दरअसल युवक ने एक लड़की को इम्प्रेस करने के लिए पहले खुद को राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल और फिर अलवर में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) में अधिकारी बताया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी तो कुछ समय बाद उसने दावा किया कि उसका चयन IPS अधिकारी के तौर पर हो गया है।
जयपुर के प्रागपुरा इलाके में रहने वाला सुनील कुमार मसूरी में किराने की दुकान पर काम करता था। यहां वह फ्री समय में मसूरी आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर (Mussoorie IPS Training Center) के बाहर जाकर तस्वीरें खींचता और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता।
इन्हीं तस्वीरों से लड़की का परिवार यह मान बैठा कि सुनील एक IPS अधिकारी है और इस आधार पर लड़की के परिवार ने सगाई के लिए हामी भर दी और दोनों की सगाई हो भी गई, लेकिन कुछ समय बाद उसकी असलियत सामने आई तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
सुनील कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
खुलासा तब हुआ जब एक दिन सुनील ने लड़की के भाई और दोस्तों को घुमाने का प्रस्ताव दिया। इसी ट्रिप ने उसकी पूरी पोल पट्टी खोल दी। लड़की के भाई को सुनील की सच्चाई तब पता चली जब मसूरी के स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि वह वास्तव में कोई सरकारी अधिकारी नहीं, बल्कि किराने की दुकान पर काम करता है।
सच्चाई का पता चलने के बाद लड़की के परिवार ने तुरंत सगाई तोड़ दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
लड़की के पिता बद्री प्रसाद चौहान ने बताया कि सगाई तोड़ने के बाद लडके से सगाई में दिया सामान वापस मांगा तो सुनील ने उसे लौटाने से इनकार कर दिया। इस धोखाधड़ी (Fraud) के बाद लड़की के परिवार ने प्रागपुरा पुलिस थाने में सुनील कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।