CBI Raid in Sahib Ganj : मंगलवार की सुबह-सुबह 1250 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining) की जांच करने के लिए CBI की टीम साहिबगंज (Sahib Ganj) पहुंची है। टीम जिले के मिर्जाचौकी में छापेमारी (Raid) कर रही है।
गौरतलब कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की जांच ED कर रही थी। वहां के प्रधान विजय हांसदा इस मामले में गवाह थे, लेकिन बाद में वो मुकर गए थे।
CBI ने टेकओवर किया था केस
इसके बाद CBI ने साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और ST-SC थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर लिया।
CBI के चर्चित DSP कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया. इसके साथ ही साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, और ST-SC एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इनके खिलाफ दर्ज है केस
सीबीआई ने अपने एफआईआर में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।