Sages and Saints celebrated Donald Trump’s victory: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जीत मिली है।
वह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे। इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में मिली जीत का जश्न भारत में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के हरिद्वार में साधु-संतों ने ट्रंप की जीत पर खुशी जाहिर की।
महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्ति नंद महाराज (Vedamurthy Nand Maharaj) ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी और कहा, “उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) अमेरिका को फिर से महान बनाने का जो नारा दिया था, आज वह नारा पूर्ण रूप से सफल साबित हुआ। अब अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप फिर से काबिज होंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने से पूरे विश्व में शांति आएगी। अगर मानवता के कोई रक्षक हैं तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं। हम लोगों ने उनके लिए जो यज्ञ किया, आज वह पूरा हुआ है।”
महामंडलेश्वर ने कहा, “हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हैं। उनकी यह जीत लोकतंत्र की ताकत और लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करती है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए थे
हमारी यही कामना है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होते रहें और अधिक सहयोग, आर्थिक समृद्धि और शांति को बढ़ावा मिले। उनके नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंधों के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की आशा है।”
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का ऐलान करते हुए इसे अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, “यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।”
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अब तक 277 इलेक्टोरल वोट (Electoral Vote) हासिल कर लिए थे जो कि बहुमत के 270 के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक है।