Provocative speech against Mithun Chakraborty: पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के खिलाफ भडक़ाऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
27 अक्तूबर को उतर 24 परगना जिले में हुए भाजपा के एक कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि हमें ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे, मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं।
हम 2026 में पश्चिम बंगाल का मसनद (सिंहासन) लेकर रहेंगे। मामले में शिकायत के बाद बिधाननगर दक्षिण थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 27 अक्तूबर को सॉल्ट लेक (Salt lake) क्षेत्र के EJCC में मिथुन चक्रवर्ती ने विवादित बयान दिया था। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।