Cancellation of Recognition of Fake Schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिल्ली और राजस्थान में फर्जी रूप से संचालित 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द (Affiliation of Schools Canceled) कर दी है, जबकि छह सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी लेवल पर Downgrade कर दिया है।
CBSE के अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं।
CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) ने कहा, डमी या गैर-उपस्थित प्रवेशों की प्रथा स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के खिलाफ है, जिससे छात्रों के बुनियादी विकास से समझौता होता है।
इस मामले में हम डमी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही सभी संबद्ध संस्थानों को डमी या जरूरत से ज्यादा एडमिशन करने के लालच का विरोध करने के लिए एक संदेश भेज रहे हैं।
हिमांशु गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई गड़बड़ियों को लेकर औचक निरीक्षण समितियों की रिपोर्ट को संबंधित स्कूलों को एक रिपोर्ट के रूप में लिस्ट किया गया था।
उन्होंने कहा, स्कूलों द्वारा प्रस्तुत जवाबों की बोर्ड द्वारा विस्तार से जांच की गई। निरीक्षण के बाद और Videographic सबूतों के आधार पर 21 स्कूलों की संबद्धता वापस ले ली गई और छह स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया गया। जिन 21 स्कूलों की संबद्धता वापस ली गई है, उनमें से 16 दिल्ली में हैं जबकि पांच राजस्थान के कोचिंग हब कोटा और सीकर में हैं।
27 स्कूलों को गड़बड़ियों पर भेजा था नोटिस
बता दें कि सिंतबर में CBSE ने दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को छात्रों के एडमिशन और अटेंडेंस (Admission and Attendance) की गड़बड़ियों को लेकर नोटिस भेजा था।
CBSE के सचिव हिमांशु गुप्ता ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। CBSE का कहना था कि वह शिक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने सभी संस्थानों में अनुपालन की निरंतर निगरानी जारी रखेगा।