Criminal Cases against 174 Candidates: झारखंड में विधानसभा (Jharkhand Assembly) के पहले फेज का चुनाव लड़ रहे 683 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में दर्ज रिकार्ड के अनुसार, 174 पर आपराधिक मामले (Candidates Criminal Cases) चल रहे हैं।
इनमें 127 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। पहले चरण में 36 सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा के 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं।
झामुमो के सात कैंडिडेट पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
इनमें 15 पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं।17 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस और 23 सीटों पर लड़ रहे JMM के 11-11 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं।
कांग्रेस के आठ और झामुमो के सात कैंडिडेट पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजद के पांच में से तीन, आजसू के चार में से दो और JDU के दोनों, जबकि LJP के एक प्रत्याशी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।