Rahul Gandhi congratulated Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में Donald Trump ने शानदार जीत हासिल की है। ट्रंप को PM और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग (Xi Jinping) समेत दुनियाभर के नेताओं ने बधाई दी है।
भारत के कई नेताओं ने ट्रंप को जीत पर शुभकामनाएं दीं हैं, जिनमें कांग्रेस नेता Rahul Gandhi भी शामिल हैं। राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर उन्हें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।
राहुल ने लिखा…
पत्र में राहुल ने लिखा- लोगों ने भविष्य के लिए आपके नजरिए पर भरोसा जताया है। भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक दोस्ती है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ी हुई है। हमें उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में दोनों देशों के बीच सहयोग और भी मजबूत होगा।
राहुल गांधी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को भी पत्र लिखा है। उन्होंने उन्हें अमेरिका की उपराष्ट्रपति के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि आपके जोशीले राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए बधाई।
आपका प्रेरणादायक संदेश लोगों को जोड़े रखने में सहायक होगा। राहुल ने यह भी लिखा कि जो बाइडेन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर सहयोग और भी गहरा हुआ है।
उन्होंने कमला हैरिस के भविष्य के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी का यह पत्र भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती और भविष्य में सहयोग की उम्मीदों को व्यक्त करता है।