Train Derail : शनिवार को मुंगेर (Munger) जिले में स्थित जमालपुर रेलवे स्टेशन (Jamalpur Railway Station) के रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) क्रासिंग के पास एक रेल इंजन के पटरी से उतरने (Train Derail) की सूचना मिल रही है।
बताया जा रहा है कि इंजन के तीन पहिए रेलवे लाइन से उतरे हैं। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
अपने 50 मीटर आगे बढ़ गया इंजन
जानकारी के अनुसार, इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट वहां से चले गए थे। कुछ समय बाद इंजन अपने आप लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और RRI के पास आकर उसके तीन पहिए पटरी से उतर गए।
सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग और कैरेज विभाग के कर्मी जल्दी से घटनास्थल पर पहुंचे और हाथों में जैक और अन्य उपकरणों के साथ पटरी से उतरे पहियों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए।
कुछ ट्रेनों का बाधित हुआ परिचालन
घटना के बाद किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया।
एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें चलती रहीं। डाउन मार्ग में दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज (Sahib Ganj) से दानापुर जा रही इंटरसिटी आधे घंटे तक प्रभावित हुईं।
स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार के अनुसार, इंजन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है।