Applications invited for PhD in BIT Mesra: बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा (BIT Mesra) ने PhD सत्र 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) शुरू कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास MTech, ME, MSc, MArch, MPharm, MS, MCA, MPlan, या MBA जैसी डिग्री है, वे 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जेनरल और OBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 1500 रुपये और SC-ST के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। बताते चलें PHD के लिए BIT के 19 विभागों में आवेदन मांगे गए हैं।
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची 27 नवंबर को होगी जारी
आवेदन और मापदंडों के अनुसार योग्य उम्मीदवारों को Shortlist किया जाएगा, जिसकी सूची 27 नवंबर को BIT की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की लिखित प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। इसके अलावा, ऑनलाइन लाइव टेस्ट 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा।
इन परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों को 10 और 11 दिसंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। Interview के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
इन विभागों में PhD के लिए आवेदन आमंत्रित
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग।
बायो-इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी।
केमिकल इंजीनियरिंग।
सेंटर फॉर फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी।
केमिस्ट्री।
सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग।
सेंटर फॉर क्वांटिटेटिव इोनॉमिक्स एंड डाटा साइंस।
इइइ।
इसीइ।
मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म।
मैथमेटिक्स।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग।
फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी।
फिजिक्स।
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग।
रीमोट सेंसिंग।
स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री।
ह्यूमैनिटिज एंड सोशल साइंस।