Indian team will not go to Pakistan for ICC Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट (Indian team) कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम 2025 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने ICC को बताया है कि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में टूर्नामेंट अब ‘हाइब्रिड मॉडल’ (Hybrid model) पर कराया जा सकता है, जिसमें भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेलेगी।
लिखित रूप में आपत्ति देने की मांग
हालांकि श्रीलंका भी एक विकल्प के रूप में विचाराधीन है, लेकिन यूएई इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। ICC ने अब तक इस फैसले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन BCCI से लिखित में औपचारिक पुष्टि की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने भी कहा कि यदि BCCI को कोई आपत्ति है, तो उसे लिखित रूप में देना चाहिए।
टूर्नामेंट में आठ टीमें होंगी शामिल
बताते चलें इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल होंगी, जिन्हें दो समूहों में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी 2025 को होगा और फाइनल 9 मार्च को प्रस्तावित है। टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन PCB द्वारा तैयार किए गए प्रारंभिक शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।