PM Modi Road Show : राजधानी Ranchi की सड़कों पर प्रधानमंत्री Narendra Modi आज चौथी बार रोड शो (Road Show) करेंगे।
आज रविवार को PM मोदी बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में जनसभा को संबोधित करने के बाद राजधानी Ranchi में रोड शो करेंगे। रोड शो आज शाम 4:50 बजे OTC ग्राउंड से रातू रोड चौक (Ratu Road) तक होगा।
PM इस गाड़ी से करेंगे रोड शो
आज रोड शो के दौरान PM मोदी 1898 सीसी के Isuzu-V-Cross वाहन पर सवार होंगे। इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए है।
लगभग डेढ़ घंटे तक PM मोदी आम जन से रू-ब-रू होंगे। रोड शो में उपयोग किये जाने वाले वाहन में ड्राइवर समेत पांच लोग शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, PM मोदी के साथ रांची से BJP उम्मीदवार CP सिंह और हटिया से उम्मीदवार नवीन जायसवाल (Naveen Jaiswal) नजर आयेंगे।
बताते चलें इससे पहले PM मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक और 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू से रातू चौक तक रोड शो किया था।