Encounter Continues between Terrorists and Security forces: जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं (Terrorist Incidents) पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है।
यहां आए दिन हत्याएं हो रही हैं और आतंकी खूनी खेल, खेल रहे हैं। श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Muthbed) जारी है।
2 से 3 आतंकियों के इस मुठभेड़ में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। 2 नवंबर को भी श्रीनगर में एक मुठभेड़ में एक शीर्ष आतंकी कमांडर मारा गया था।
करीब 2 सालों के अरसे के बाद श्रीनगर में मुठभेड़ों का सिलसिला आरभ होने के कारण श्रीनगर के नागरिक दहशत और चिंता में हैं।
घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (Cordon and Search Operation) शुरू किया।
उन्होंने कहा कि जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे के रामपोरा इलाके में शनिवार देर शाम को एक तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम ने रामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।