Job in Railways: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी (Job in Railways) पाने का एक सुनहरा अवसर है। दरअसल नॉर्थईस्ट फ्रंटियर (Northeast Frontier) रेलवे ने अप्रेंटिस की कुल 5647 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.railways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिमतिथि 3 दिसंबर 2024 है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
रिपोर्ट्स के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आठ अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग संख्या में पदों को भरने की तैयारी है।
इनमें कटिहार और टिंधरिया वर्कशॉप में 812 पद, अलीपुरदार में 413, रंगिया में 435, लुमडिंग में 950, तिनसुकिया में 580, न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप और इंजीनियरिंग वर्कशॉप में 982 पद, डिब्रूगढ़ वर्कशॉप में 814 और एनएफआर हैडक्वाटर मालेगांव (NFR Headquarters Malegaon) में 661 पद भरे जाने हैं।
आवश्यक योग्यता
भर्ती नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 साल से काम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 24 साल की रखी गई है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं में से यूनिट वाइज, ट्रेड वाइस और कम्युनिटी वाइज मेरिट तैयार की जाएगी। इस मेरिट को न्यूनतम 50% मैट्रिकुलेशन के अंक के अलावा ITI के अंकों के साथ जोड़कर तैयार किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 100 रुपये प्रति आवेदन की दर से बतौर फीस जमा करने होंगे।
हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला प्रत्याशी आवेदकों के लिए फीस से छूट रखी गई है।
एक बार Online Application करने के बाद 50 रुपये की फीस अतिरिक्त जमा करके आवेदन में किसी भी तरह का बदलाव या करेक्शन किया जा सकेगा।