Vistara Last Flight : भारतीय एविएशन सेक्टर में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल टाटा ग्रुप (TATA Group) और सिंगापुर एयरलाइंस के जॉइंट वेंचर Vistara का Air India में मर्जर हो रहा है।
आज यानी 11 नवंबर को विस्तारा अपनी आखिरी उड़ान भरेगी, और कल यानी 12 नवंबर से इसकी सभी सेवाओं का संचालन Air India के बैनर तले होगा।
Air India के कोड से उड़ान भरेंगी Vistara की फ्लाइट्स
इस मर्जर के तहत विस्तारा के लगभग 1.15 लाख यात्रियों का सफर एयर इंडिया की फ्लाइट्स के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।
इस विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस को संयुक्त एयरलाइन में 25.1% की हिस्सेदारी मिलेगी। एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी किया जाएगा।
इस बदलाव के बाद विस्तारा की फ्लाइट्स एयर इंडिया के कोड से उड़ान भरेंगी, और यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए एयरपोर्ट्स पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
विस्तारा ने अपने ग्राहकों को कहा Thank You
विस्तारा एयरलाइंस की ओर से अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) के जरिए पोस्ट के माध्यम से अपडेटेड जानकारी दी गई है कि, ‘क्लब विस्तारा ने एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स के साथ हाथ मिलाकर महाराजा क्लब बनने का फैसला किया है. कृपया ध्यान दें कि नए साइन-अप सहित आपके खाते तक पहुंच उपलब्ध नहीं होगी. आप 12 नवंबर से http://airindia.com पर अपने खाते तक पहुंच सकेंगे, थैंक्यू.’