रांची: रिम्स में खोले गए रीजनल जेरिएट्रिक सेंटर में 6 डॉक्टर एवं 14 पाराकर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके साथ अब रिम्स में बुजुर्गों के उपचार की व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।
यहां अनुबंध आधारित उक्त सभी पदों पर नियुक्ति के लिए तीन मार्च को वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है।
डॉक्टरों के 6 पदों में 01 प्रोफेसर, 02 असिस्टेंट प्रोफेसर व 3 सीनियर रेजीडेंट/मेडिकल अफसर शामिल हैं।
जबकि पाराकर्मियों के 14 पदों में स्टाफ नर्स 4, फिजियोथेरेपिस्ट 3, हॉस्पिटल अटेंडेंट के 2 जबकि, अक्युपेशनल थेरेपिस्ट, मेडिकल सोशल वर्कर, लैब टेकनीशियन, प्रोग्राम असिस्टेंट व सेनीटरी एटेंडेंट के 1-1 पद शामिल हैं।
डॉक्टर को छोड़ शेष सभी पदों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू से पहले रिटेन टेस्ट होगा। रिटेन टेस्ट में सफल अभ्यर्थी ही इंटरव्यू में शामिल होंगे।