India will Not Play Champions Trophy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बार्ड (PCB) को रविवार को सूचित किया कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है। अब तक इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम ICC ने घोषित नहीं किया है। शनिवार को खबर आई थी कि भारत सरकार ने BCCI को भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं भेजने की सलाह दी है।
हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन
वहीं रविवार को ICC ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत चैंपियंस ट्राफी नहीं पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। PCB के एक प्रवक्ता ने कहा कि PCB को ICC से एक E-Mail मिला है, जिसमें कहा गया है कि BCCI ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि PCB ने सलाह और मार्गदर्शन के लिए उस E-Mail को पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है। इस स्थिति में ICC और PCB को हाइब्रिड मॉडल पर विचार करना होगा और पाकिस्तान के अलावा एक और वेन्यू तलाश करना होगा।
इस स्थिति में टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में हो सकता है। हाल ही में PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के कराए जाने की खबरों को खारिज कर दिया था।