Objection on ISKON Rath Yatra : 9 दिसंबर को America के ह्युस्टन में इस्कॉन (ISKON) की ओर से आयोजित रथयात्रा (Rath Yatra) पर ओडिशा सरकार और पुरी (Puri) के गजपति महाराज ने आपत्ति जताई है।
इस आयोजन को लेकर आश्वासन दिया गया था कि तय समय के अलावा रथयात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसका पालन नहीं किया गया।
भारत में इस्कॉन को बंद करना चाहिए
बता दें कि रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष विराजमान थे। इसें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तयां नहीं रखी गई थीं।
इस्कॉन के ‘फेस्टिवल ऑफ ब्लिस’ के दौरान ऐसा किया गया था। इसके बाद ओडिशा (Odisha) सरकार और श्रद्धालुओं ने भी इस कार्यक्रम की आलोचना की है।
पुरी के गोवर्धन पीठ के प्रवक्ता मातृ प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम धर्म विरुद्ध था। उन्होंने कहा कि भारत में ISKON को बैन कर देना चाहिए।