23 Bottles of Liquor Seized from the Train: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रेन से शराब जब्त (Liquor Seized) किया है।
रांची RPF की उपनिरीक्षक रीता कुमारी (Rita Kumari) ने सोमवार को बताया कि रांची मंडल के RPF मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर RPF पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18105 में जनरल कोच में एक प्लास्टिक बैग में 23 शराब की बोतल को जब्त गया, जिसकी अनुमानित कीमत 11 हजार 700 रुपये है। शराब को उत्पाद विभाग (Product Department) को सौंप दिया गया है।