Show the Indelible ink on your finger and get a Free Eye Test: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर चारों ओर जोश देखने को मिल रहा है। 13 नवंबर यानि बुधवार को प्रथम चरण के लिए मतदान होंगे।
राज्य भर में जगह-जगह मतदान जागरूकता अभियान (Voting Awareness Campaign) चलाया जा रहा है और लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की जा रही है।
निःशुल्क आंख की जांच करने का ऑफर
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ECI से लेकर जिला प्रशासन और कई प्राइवेट संस्थान भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।
इसी कड़ी में रांची के पुंदाग रोड स्थित गरूड़ आई हॉस्पीटल (Garuda Eye Hospital) भी मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रयास कर रहा है।
दरअसल इस अस्पताल के प्रबंधन ने झारखंड के सभी मतदाताओं के लिए निःशुल्क आंख की जांच करने का ऑफर दिया है।
प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि, मतदान दिवस के दिन झारखंड का कोई भी मतदाता अपनी आंखों का निःशुल्क जांच कर चुकेवा सकता है। इसके लिए मतदाता को अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखानी होगी। उसके बाद उनकी आंखों की जांच निःशुल्क सुनिश्चित हो पायेगी।