राज्यभर में 13 नवंबर को बंद रहेंगी कुरियर सेवाएं, मतदाताओं को मिलेगी फ्री कुरियर की व्यवस्था

News Update
1 Min Read

Courier services will Remain Closed:  झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के मद्देनजर राज्यभर में 13 नवंबर को कुरियर सेवाएं (Courier Services) बंद रहेंगी।

इस संबंध में झारखंड कुरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल (Prem Mittal) ने बताया कि चुनाव के दिन 13 नवंबर को सभी सेवाएं बंद रहेंगी ताकि सभी कर्मचारी मतदान कर सकें।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रांची में मतदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए फ्री कुरियर की व्यवस्था की गई है। मतदान करने वाले मतदाता विष्णु टॉकीज लेन (मेन रोड) स्थित स्वाति कुरियर से एक कुरियर बिल्कुल मुफ्त में भेज सकेंगे। यह ऑफर 23 नवंबर तक जारी रहेगा।

Share This Article