ED Raid in Jharkhand : राजधानी Ranchi में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने ताबड़तोड़ Raid शुरू कर दी है। जांच एजेंसी का एक्शन जारी है।
जानकारी के अनुसार, बरियातू (Bariatu) इलाके के होटल स्काई लाइन (Hotel Sky Line), आश्वी डायग्नोसिस समेत छह ठिकानों की तलाशी ले रही है।
यह भी सूचना मिल रही है कि ED की टीम Bengal में भी छापेमारी कर रही है। दोनों राज्यों में कुल 17 जगहों पर रेड जारी है।
घुसपैठ और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर छापेमारी
बताया जा रहा है कि Raid बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration), देह व्यापार और इससे संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को लेकर की जा रही है।
बता दें कि रांची पुलिस ने जून में बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड बाली रिजॉर्ट से तीन संदिग्ध बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार तीनों युवतियों की पहचान बांग्लादेश (Bangladesh) के चटग्राम की रहने वाली निंपी बिरुआ, समरीन अख्तर व निपा अख्तर के रूप में हुई थी।
तीनों ही युवतियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें मनीषा राय नामक की एक अन्य लड़की की मदद से बांग्लादेश से जंगल के रास्ते पहले कोलकाता फिर वहां से Ranchi लेकर आई थी।
बेल पर छोड़ी गईं लड़कियां कहां हैं, पुलिस को पता नहीं
यह महत्वपूर्ण बात है कि पुलिस ने बाली रिजॉर्ट से जिन 3 लड़कियों को अरेस्ट किया था, उसे कोर्ट से 10-10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर इसी शर्त पर जमानत दी थी।
20 दिन पहले जब ED मामले की जांच को लेकर बरियातू थाने गई थी, तब बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार से पूछा गया कि तीनों युवतियां कहां हैं, तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है।
बरियातू पुलिस ने इनके पास से जो आधार कार्ड जब्त किया था, वह भी फर्जी निकला था।