रिम्स में HIV पीड़ित महिला का हुआ सफल ऑपरेशन

News Update
1 Min Read

Successful operation of a woman Suffering from HIV : रिम्स (Rims) के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने HIV पीड़ित महिला के पित्ताशय की थैली का सफल ऑपरेशन किया है। गिरिडीह की बिरनी की रहने वाली 46 वर्षीय महिला पित्ताशय में पथरी होने की वजह से गंभीर पीड़ा झेल रही थी।

महिला डॉ संदीप कुमार (Dr. Sandeep Kumar) की यूनिट में भर्ती हुई। उसे इमरजेंसी सर्जरी की आवश्यकता था, इसलिए तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।

टीम में सर्जरी विभाग (Surgery department) के डॉ नमन माहेश्वरी, डॉ कृति लता, डॉ सत्यम, एनेस्थिसिया से डॉ मुकेश, डॉ सौरभ, डॉ नेहा, डॉ गायत्री, डॉ सरवर व डॉ ऋचा शामिल थीं।

Share This Article