झारखंड में सरकार बनी, तो करोड़ों लूटने वालों को उल्टा लटकाकर करेंगे सीधा: अमित शाह

News Update
3 Min Read

Amit Shah In Jharia and Baghmara: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को झारखंड के धनबाद जिले के झरिया और बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप कमल फूल की सरकार बना दो, ये करोड़ो रुपये लूटने वालों को हम उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।

अमित शाह ने कहा कि जिस एक रुपये वाली स्टाम्प ड्यूटी योजना को इन लोगों (हेमंत सरकार) ने बंद कर दिया है, उस स्टाम्प ड्यूटी को फिर से लागू करने का काम करेंगे। संपत्ति खरीदने से जुड़ी एक रुपये योजना फिर से लागू होगी। उन्होंने कहा कि Congress  आरक्षण कम करने जा रही है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र में कहा कि मुस्लिम आरक्षण देंगे। मुस्लिम आरक्षण देंगे तो आदिवासी, पिछड़ा, दलित का आरक्षण घटेगा लेकिन जब तक एक भी सांसद, विधायक भाजपा का है, आरक्षण कम नहीं होने देंगे।

शाह ने कहा कि आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला JMM चाहिए या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार चाहिए।

झारखंड के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और युवाओं का जो पैसा उनलोगों ने लूटा है, वो सूद समेत झारखंड की तिजोरी में जमा होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी अब धारा 370 को वापस नहीं ला पाएगी

यह मेरा आपसे वादा है। उन्होंने कहा कि Hemant Soren ने वादा किया था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। क्या आप लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिला? हमारी दीदी (झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह) को जिताकर ला दो, आपको हर महीने दो हजार रुपये का चेक मिलेगा।

अमित शाह ने कहा कि गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये आपके बैंक अकाउंट में हर माह जमा हो जाएगा। देश में कितना भी गैस सिलेंडर का भाव हो आपको अपने यहां 500 रुपये से ज्यादा इसके दाम नहीं देने होंगे।

इसके साथ दिवाली और रक्षाबंधन पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कश्मीर में धारा 370 वापस लाना चाहते हैं लेकिन Rahul Baba की चौथी पीढ़ी भी अब धारा 370 को वापस नहीं ला पाएगी। कश्मीर को हमसे कोई नहीं छीन सकता।

Share This Article