Rs 2.32 lakh Cash Seized from BJP leader’s Bolero: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के चलते सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पलामू जिले में स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा सघन चेकिंग अभियान (Intensive Checking Campaign) चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर गमहरबीघा-रपुरा गांव के पास एक बोलेरो वाहन से मंगलवार को 02 लाख 32 हजार 500 रुपये नकदी बरामद (Cash Seized) किए गए।
जानकारी के अनुसार, वाहन की तलाशी के दौरान एक नीले रंग के झोले में नकदी मिली। गाड़ी में सवार भाजपा नेता योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और अन्य व्यक्तियों से इस रकम के बारे में पूछताछ की गई।
वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया
हालांकि, वे कैश के स्रोत या उद्देश्य के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और न ही नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज पेश कर सके।
हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि इस धनराशि का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के बीच वितरण के लिए किया जा सकता था।
इसलिए SST ने इसे तत्काल जब्त कर लिया और मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।