Polling personnel left by helicopter: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चरण में बुधवार को पलामू जिले में होने वाले मतदान (Voting) को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
GLA कॉलेज परिसर से Voting के लिए पोलिंग पार्टी को भेजने का काम मंगलवार को पूरे दिन जारी रहा। सारे कर्मी बूथों पर पहुंच गए हैं। बूथ पर भेजे जाने वाली EVM की GPS ट्रैकिंग की गई।
1796 बूथ में से 226 बूथ के लिए पोलिंग पार्टी सोमवार को रवाना हो गई थी। 1570 मतदान केंद्र के लिए कर्मी मंगलवार को EVM के साथ निकले।
डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में गढ़वा जिले के भंडरिया इलाके के 9 मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया। चियांकी हवाई अड्डा से सभी निकले।
पांच बजे तक मतदान होगा
मतदान कर्मियों को भेजने के लिए मंगलवार सुबह से ही जीएलए कालेज स्थित डिस्पैच सेंटर में गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। विधानसभावार अलग-अलग सेंटरों पर पोलिंग एजेंट जमा थे एवं चुनाव सामग्री का मिलान करने के बाद निर्धारित टीम के साथ अलग-अलग बसों से क्लस्टर के लिए निकले। शाम तक सारे कर्मी बूथ पर रवाना हो गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन औऱ पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे।
DEO ने बताया कि चुनाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त हैं। मतदान केंद्र से लेकर स्ट्रॉन्ग रूम तक की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाए गए हैं। सुरक्षा और सुदूरवर्ती इलाके के मद्देनजर 49 बूथों पर चार बजे शाम तक वोटिंग होगी।
इसमें 14 पलामू और 35 गढ़वा जिले में पोलिंग बूथ हैं। अन्य बूथों पर पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव के दिन समाहरणालय में पांचों विधानसभा के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम संचालित होगा।
मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर वेबकास्टिंग से नजर रखी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए QRT बनाई गई है। DC ने कहा कि पर्याप्त संख्या में EVM है। खराब होने पर उसे चुनाव गाइडलाइन के अनुसार बदला जाएगा। इंजीनियरों की टीम भी बनाई गई है।
एसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पड़ोसी राज्य बिहार से लगने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बॉर्डर इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
आपराधिक और चुनाव को प्रभावित करने वाले गतिविधियों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। जिले के होटल, धर्मशाला की जांच की जा रही है।
पलामू में 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 17 लाख मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला
पलामू जिले के पांच विधानसभा सीटों से 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 17 लाख 31 हजार 538 मतदाता करेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 42 हजार 770 है। पुरूष मतदाता 8 लाख 88 हजार 767 है। पांकी से 14, डालटनगंज से 23, विश्रामपुर से 17, हुसैनाबाद से 18 एवं छतरपुर से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सभी पांचों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने की तैयारी है।