Jharkhand Assembly Election : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 43 सीटों पर मतदान (Voting) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पहले चरण के लिए राज्य में कुल 15,344 मतदान केंद्र (Polling Booth) बनाए गए हैं। जिनमें से 14,394 में आज सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोट (Vote) डाले जाएंगे।
वहीं 950 बूथों पर सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक ही वोटिंग डाले है। बताते चलें ये सीटें नक्सल (Naxal) प्रभावित है, जिसके कारण यहां 4 बजे तक ही वोटिंग कराई जा रही है।
इस चरण में 43 सीटों पर कुल 683 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
फोटो या Video लेना सख्त मना
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि वोटिंग की निजता अनिवार्य है। इसीलिए बूथ के भीतर मोबाइल फोन (Mobile Phone) ले जाना, फोटो लेना और Video बनाना सख्त रूप से मना है।
इसके बावजूद यदि कोई ऐसा करता है तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इन सीटों पर आज होगी मतदान
पहले चरण में जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, रांची, कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, बरकागांव, हजारीबाग, बहरागोड़ा, हटिया, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीट पर मतदान होगा। इनके अलावा मझगांव, जगनाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, खरसावां, तमाड़, तोरपा, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा खूंटी, मांडर, सिसई, गुमला और मनिका पर वोट डाले जाएंगे. यही नहीं जुगसलाई, कांके, लातेहार, सिमरिया, चतरा और छतरपुर सीट पर भी आज ही मतदान होगा।