CRPF Jawan Shot during Election Duty : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के प्रथम चरण के लिए आज बुधवार को 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग (Voting) चल रही है।
इसी बीच लातेहार (Latehar) में चुनावी ड्यूटी (Election Duty) कर रहे एक CRPF जवान को गोली लग गई है।
घायल जवान की पहचान Bihar के रहने वाले संतोष यादव के रूप में हुई है। जवान की लातेहार के लाभर पिकेट में तैनाती हुई थी।
गोली लगने के बाद जवान को आनन-फानन में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए Ranchi रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की अहले सुबह लातेहार के लाभर पिकेट में ही Accidental Firing हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लग गई।
इस संबंध में पलामू DIG YS रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में CRP की तैनाती की गई थी।
एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें CRPF जवान को गोली लग गई। जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है।