Jharkhand Assembly Election : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 43 सीटों पर मतदान (Voting) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पहले चरण के लिए राज्य में कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अब धीरे-धीरे लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई है।
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत मतदान हुए हैं। 2 घंटे के अंदर लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर मतदान किया। धीरे-धीरे सभी बूथों पर लोगों की भीड़ बढ़ती नजर आ रही है।
बताते चलें 14,394 बूथों पर सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
वहीं 950 बूथों पर शाम 4 तक ही वोटिंग होगी। गौरतलब है कि यह साईट नक्सल प्रभावित है जिसके कारण यहां केवल 4:00 बजे तक ही वोटिंग कराई जाएगी।