Modi will lay the foundation stone of Darbhanga AIIMS : आज यानी 13 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार में दरभंगा AIIMS की नींव रखेंगे।
शोभन बाईपास एम्स (Shobhan Bypass AIIMS) बनेगा। CM नीतीश भी PM मोदी से साथ मौजूद रहेंगे। बता दें, शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा AIIMS तैयार होगा। गौरतलब है कि सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी।
रेलवे बाईपास का भी होगा लोकार्पण
PM मोदी आज नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का लोकार्पण भी करेंगे। PM मोदी शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।
जिन तीन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन होगा, उसमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के समीप दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं। अररिया बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी शिलान्यास होगा।