Property worth lakhs Destroyed in Fire: पलामू जिले के चौनपुर थाना (Chounpur Police Station) क्षेत्र के शाहपुर नई मुहल्ला के चिश्तीनगर के एक घर में बीती रात आग (Fire) लग गई, जिससे करीब 7 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
इस आगजनी में पांच लाख के टेंट हाउस के समान तथा दो लाख के घरेलू सामान जलकर खाक हो गए हैं।
इस घटना से पीड़ित परिवार को काफी झटका लगा है और मुआवजा के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। पीड़ित परिवार ने इलाके के नशेड़ियों पर आग लगा देने की आशंका जताई है।
शहजाद अंसारी के घर में हुई घटना
घटना शहजाद अंसारी (Shahzad Ansari) के घर में हुई। घटना के समय शहजाद, उनके भाई इकबाल अंसारी सहित परिवार के अन्य पुरुष सदस्य शादी के सिलसिले में बिहार के गया गए हुए थे। घर पर शहजाद की पत्नी, मां सहित अन्य महिलाएं थीं।
शहजाद के भाई इकबाल ने गुरुवार को बताया कि उसके घर में लगातार घटनाएं हो रही हैं। चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही है। पहले भी आग लगा दी गई थी।
बाहर से किसी के द्वारा आग लगा देने से नुकसान हुआ है। इकबाल ने प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई करने एवं मुआवजा देने का आग्रह किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सारी घटनाओं के पीछे नशेड़ियों का हाथ है। इकबाल ने बताया कि उसके घर में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। कुछ दिन पहले उसकी गाय तक चोरी कर ली गई थी।
मुहल्ले में भी लगातार चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन (Police Administration) की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण घटनाएं रुक नहीं पा रही है।