मां की ममता शर्मसार, मासूम की बलि देकर कर दिया दफन

News Update
1 Min Read

An Innocent Child was Sacrificed and Buried : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना (Hussainabad Police Station) क्षेत्र के खरारपर गांव की एक मां ने अंधविश्वास में पड़कर तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए अपनी ही दूधमुंही एक वर्ष की बच्ची की बलि दे दी।

इस घटना से गांव में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल है। पुलिस ने उस मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दूधमुंही बच्ची हत्या कर दफना दिया

मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खरारपर निवासी अरुण राम की 30 वर्षीया पत्नी गीता देवी ने मध्य रात्रि में अपने घर से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर के दूरी पर सिकनी बरवाढोड़ा जंगल की तरफ खिचड़नुमा मिट्टी में अपनी ही एक वर्ष की दूधमुंही बच्ची हत्या (Infant Girl Murder) कर दफना दिया और रात्रि में आपत्तिजनक तरीके से गांव पहुंची।

पड़ोसी का दरवाजा खटखटायी। पड़ोसी महिला को उस रूप में देखकर डर गया और इसकी सूचना गांववालों को दी। सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं महिला से पूछताछ के बाद बच्ची के शव को बरामद किया। इस संबंध में महिला की सास कौशल्या देवी ने मामला दर्ज कराया है।

Share This Article