PM मोदी को ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से किया जाएगा सम्मानित

News Update
2 Min Read

PM Modi will be honored with ‘Dominica Award of Honor’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अफ्रीका यात्रा से पहले अफ्रीकी देश डोमिनिका ने PM मोदी को देश का सबसे बड़ा सम्मान देने का एलान किया है।

COVID-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण के सम्मान में डोमिनिका PM मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ (‘Dominica Award of Honor’) प्रदान करेगा।

याद कीजिए, कोरोना महामारी के दौरान फरवरी 2021 में भारत ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका Covid-19 Vaccine की 70,000 खुराकें भिजवाईं थी।

16 से 21 नवंबर तक अफ्रीकी देशों की यात्रा करेंगे मोदी

गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की गई है कि डोमिनिका के राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन आगामी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। सम्मेलन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होगा।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री स्केरिट ने PM मोदी की जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के सच्चे साथी रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान (Highest National Honor) प्रदान करना सम्मान की बात है। बता दें कि पीएम मोदी 16 से 21 नवंबर तक के लिए अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं।

Share This Article