PM Modi in Jharkhand : प्रधानमंत्री Narendra Modi आज कुछ ही देर में देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर पहुंचने वाले हैं, यहां से वे जमुई (Jamui) के लिए प्रस्थान करेंगे।
देवघर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए सांसद Nishikant Dubey, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, नवादा के सांसद और दुमका-जामताड़ा क्लस्टर प्रभारी विवेक ठाकुर उपस्थित हैं।
बताते चलें 15 नवंबर को Birsa Munda की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री तीसरी बार जमुई जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे।
बिरसा मुंडा के नाम पर चांदी का सिक्का करेंगे लॉन्च
इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी लगभग दो घंटे जमुई में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह बल्लोपुर गांव स्थित सभा स्थल से जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और जनजाति अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा, बिरसा मुंडा के नाम पर 150 रुपये का चांदी का सिक्का (Silver Coin) और एक विशेष डाक टिकट (Postage Stamp) भी लॉन्च करेंगे।