CJI Released New Roaster : नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) Sanjeev Khanna ने केसों की सुनवाई संबंधी 16 पीठों को नए मामलों के आवंटन के लिए एक नया रोस्टर (New Roaster) जारी कर दिया है।
यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रधान न्यायाधीश और दो वरिष्ठतम न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली पहली तीन अदालतें क्रमशः पत्र याचिकाओं और जनहित याचिकाओं की सुनवाई करेंगी।
कोर्ट की रजिस्ट्री के नोटिफिकेशन के अनुसार यह 11 नवंबर से प्रभावित हो चुका है।
नागरिकों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) को लिखे गए पत्रों से उत्पन्न नई याचिकाओं और नई जनहित याचिकाओं (PIL) की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश और दो वरिष्ठतम न्यायाधीशों न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ करेंगी।
इन 16 जजों को बेंचों में दी गई है जगह
CJI सहित तीन वरिष्ठतम न्यायाधीशों के अलावा अन्य 13 न्यायाधीश हैं- न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय, न्यायमूर्ति एएस ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना, न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश, न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पंकज मिथल।