PM will release commemorative coin : आज यानी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री Narendra Modi बिहार के जमुई (Jamui) में धरती आबा भगवान Birsa Munda की 150वीं जयंती पर एक विशेष 150 रुपये का स्मारक सिक्का (Coin) जारी करेंगे।
वह जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (Tribal Village Utkarsh Campaign) का भी शुभारंभ करेंगे।
सिक्के में भगवान बिरसा मुंडा की छवि
केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 150 रुपये का यह विशेष सिक्का 99.9% शुद्ध चांदी (Silver) से निर्मित है। इसका वजन 40 ग्राम और व्यास 44 mm होगा।
सिक्के के किनारों पर 200 दांत हैं। जो सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ का सिंह अंकित है। दूसरी ओर भगवान Birsa Munda की छवि उकेरी गई है।
₹150 का सिक्का 15वीं बार होगा जारी
भारत में यह पहली बार नहीं है, जब 150 रुपये का सिक्का जारी किया गया है। अब तक देश में 14 बार इस मूल्य का सिक्का जारी हो चुका हैं।
पहली बार 2010 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के अवसर पर इसे जारी किया गया था।
इसके बाद मोतीलाल नेहरू, पंडित मदन मोहन मालवीय, महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भी इस मूल्य के सिक्के जारी किए गए हैं।
बता दें कि आजादी के बाद से सरकार ने 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के विभिन्न मूल्य के सिक्के जारी किए हैं। इनमें 5, 10, 20, 60, 75, 90, 125, 150 और 350 रुपये के सिक्के भी शामिल हैं।