रांची के अनगढ़ा में अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन, प्लास्टिक बोतल में नकली शराब भरकर…

News Update
1 Min Read

Exploitation of Illegal liquor Mini Factory: राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग (Product Department) ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है।

विभाग ने अवैध शराब (Illicit Liquor) के एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया, जहां प्लास्टिक की बोतलों में नकली शराब भरकर उसे ब्रांडेड शराब के नाम से बेचने का काम किया जा रहा था।

225 बोतलें RS ब्रांड की जब्त

छापेमारी के दौरान 840 प्लास्टिक की बोतलों में विदेशी शराब (Foreign liquor) और 225 बोतलें RS ब्रांड की जब्त की गई हैं। इस अवैध कारोबार को मकान मालिक राम कुमार शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो मौके से फरार हो गया है।

विभाग ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। मामले की जांच जारी है, और विभाग ने इस कार्रवाई को अवैध शराब के व्यापार पर बड़ी सफलता करार दिया है।

Share This Article