Mamata government Seeks Report From Trainee Doctor: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल CV Anand Bose ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले (Rape and Murder Cases) में ममता सरकार से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
यह मामला तब चर्चा में आया जब मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल पर गंभीर आरोप लगाए गए।
संजय रॉय ने लगाया आरोप
11 नवंबर को सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद संजय रॉय ने पुलिस वैन से बाहर आकर चिल्लाकर कहा था कि इस पूरी घटना की साजिश कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने रची है।
Sanjay Roy ने आरोप लगाया कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया है। संजय रॉय ने इससे पहले 4 नवंबर को भी दावा किया था कि ममता सरकार उसे झूठे आरोपों में फंसा रही है और उसे चुप रहने की धमकी दी गई है। यह आरोप पुलिस और राज्य सरकार के लिए चुनौती बन गए हैं।
जूनियर डॉक्टरों के विरोध के बाद ममता सरकार ने 17 सितंबर को विनीत गोयल को पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया था। इस मामले में गोयल की भूमिका की जांच जारी है।
संजय रॉय द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राज्यपाल ने CM से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिससे मामले की गंभीरता और सत्यता का पता चल सके। राज्यपाल ने इस घटनाक्रम के बाद ममता सरकार से जल्द रिपोर्ट देने की अपील की है, ताकि आरोपों की जांच की जा सके और मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके।