Owaisi hit back at Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राज नेताओं के बीच चुबानी जंग तेज हो गई है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा लगाकर कहा कि इस बार का चुनाव वोटों का धर्म युद्ध होगा जो आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा है।
उन्होंने ओवैसी का जिक्र कर जिहाद और धर्म युद्ध की बात कही। वहीं Owaisi ने पलटवार कर कहा कि मेरा मुंह खुला तब तुम्हें खुजली होगी।
फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा से गलती हुई थी। उन्होंने AIMIM के नेता ओवैसी का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी, जिसके बाद ओवैसी भड़के और उन्होंने फडणवीस को जवाब दिया।
फडणवीस ने कहा, गीदड़ के मुंह में खून लग गया है। गीदड़ को लगता है, उसने लोकसभा में वोट जिहाद करके मोदी जी को परास्त कर दिया।
लेकिन उन्हें यह पता नहीं है मोदी जी की ताकत क्या है। महाराष्ट्र में हम शायद सोए हुए थे, और इसलिए हमने गलती की और इनके वोट जिहाद को नहीं समझ सके।
लेकिन अब सोए नहीं हैं, अब जाग गए हैं। फडणवीस ने लोगों से सोच समझकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा, इस बार का वोट आपके लिए नहीं है। इस बार को वोट आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए है।
सच्चा मुसलमान भी औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता
फडणवीस ने हैदराबादी टोन में ओवैसी पर कटाक्ष कर कहा, मेरे हैदराबादी भाई उधर ही रहना, इधर मत आना। इधर तुम्हारा कोई काम नहीं है।
मैं समझ नहीं पा रहा हूं, ये क्या यहां पर हो रहा है। यहां पर आकर हमको धमकियां दी जा रही हैं। यहां पर आकर औरंगजेब का महिमा मंडन किया जा रहा है।
भारत का जो सच्चा मुसलमान भी औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता। उन्होंने कहा, इसलिए सुन ले ओवैसी…. अब तिरंगा लहराएंगे पूरे पाकिस्तान पर।
वहीं ओवैसी ने कहा कि AIMIM महाराष्ट्र में एक सेक्युलर सरकार को बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने BJP और कांग्रेस दोनों पर आरोप लगाकर कहा कि इन पार्टियों ने मुस्लिम समाज की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है।
ओवैसी ने कहा कि फडणवीस मुस्लिम समुदाय को डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन वे (Owaisi) अपने समुदाय की आवाज़ उठाते रहने वाले है। उन्होंने फडणवीस को चुनौती दी कि वे डरने वाले नहीं हैं, बल्कि पूरी ताकत से लड़ूंगा और जीतूंगा।