Planning Fair in Darbhanga: 22 एवं 23 नवंबर को बिहार में दरभंगा स्थित नेहरू स्टेडियम में बिहार कौशल विकास मिशन (Bihar Skill Development Mission) के तहत दो दिवसीय नियोजन मेला लगेगा।
बेरोजगारों (Unemployed) को रोजगार देने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी नियोजन पदाधिकारी खुद दरभंगा जिले के सभी कालेजों और विश्वविद्यालयों में जाकर बच्चों कौन दी जा रही है।
उप निदेशक नियोजन, आशीष आनंद ने भी प्रचार-प्रसार के माध्यम से हर बेरोजगार युवाओं तक मेले की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
लगाए जाएंगे आठ विभागीय स्टॉल
नियोजन मेले में 30 से ज्यादा नियोजक एवं आठ विभागीय स्टॉल भी लगाएं जाएंगे। यह रोजगार मेला युवक-युवतियों के लिए बेहतर जॉब विकल्प होगा।
मेले का मुख्य उद्देश्य है, जो बच्चे कम पढ़े लिखे हैं या जिनको कोई विशेष कौशल नहीं है, वैसे बच्चों को इस मेले में रोजगार मिल सकता है।
नियोजकों की ओर से लगभग सात हजार रिक्तियां दी गई है। मेले में 30 से अधिक कंपनियां और संगठन हिस्सा ले रहें हैं।
रोजगार मेला (Employment fair) के माध्यम से जिन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, उन्हें 10 से लेकर 35 हजार रुपये तक मासिक सैलरी विभिन्न कंपनियां देंगी।