Bumper Recruitment on the Posts of Anganwadi Sevika: समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) बिहार की ओर से आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका (Anganwadi maid/helper) के 935 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
12वीं पास एवं नौकरी के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है।
इच्छुक एवं योग्य महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर या विभागीय वेबसाइट https://125.16.175.140:82/vacancylist.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है।
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।
इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को जिस वार्ड से आवेदन करना है उसका निवासी होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) को ध्यान में रखकर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी।
ज्वाइनिंग से लेकर अभ्यर्थी की नियुक्ति 65 वर्ष की उम्र प्राप्त करने तक रहेगी। इसके बाद वे स्वतः ही सेवा मुक्त हो जाएंगी।
आवश्यक दस्तावेज
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को स्व प्रमाणित वांछित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र/ जाति प्रमाण पत्र, स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र/ मैट्रिक अथवा समकक्ष शैक्षणिक योग्यता जिसमें आवेदिका की जन्म तिथि अंकित हो आदि दस्तावेज अपलोड करना होगा।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक Printout निकालकर अपने पास सुरक्षित अवश्य रख लें।