How To Protuct Tulsi Plant From Drying: सर्दियों का मौसम (Cold Weather) शुरू हो चुका है, कई जगहों पर अब कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है।
गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में लोगों का जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित होता है।
वहीं जनजीवन के साथ-साथ सर्दियों का असर पेड़-पौधों पर भी दिखाई देने लगता है। कई ऐसे पौधे होते हैं जो इस मौसम में सूखने लगते हैं।
इन्हीं में से एक है हिंदुओं के आंगन में पाए जाने वाला तुलसी का पौधा (Tulsi Plant)। सर्दियों का मौसम आते ही तुलसी के पौधे सूखने लगते हैं जिसके कारण कई लोग काफी परेशान भी हो जाते हैं।
गौरतलब है कि तुलसी के पौधे से लोगों की आस्था जुडी होती है और इसका सुखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
सर्दियों में तुलसी का पौधा सूखने की समस्या आम है, क्योंकि ठंड का मौसम और कम धूप इसकी बढ़त और सेहत पर असर डालते हैं।
लेकिन सही देखभाल से आप तुलसी के पौधे को सर्दियों में भी हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप अपने आंगन में लगे तुलसी के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं।
नीम का पानी करें इस्तेमाल
यदि आपके घर पर लगा तुलसी का पौधा अभी से सूखने लगा है तो नीम का पानी इस्तेमाल करें। पौधे में नीम का पानी डालने से इसकी पत्तियां हरी-भरी रहती हैं। नीम में पाए जाने तत्व तुलसी के पौधे को मजबूती भी प्रदान करते हैं।
अत्यधिक पानी देना नुकसानदायक
सर्दियों में पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। ऐसे में पौधे की मिट्टी सूखने पर ही हल्का पानी दें। यदि आपको लग रहा है कि पौधे कि मिट्टी गीली ही है, तो पानी देने से बचें।
मिट्टी पर दें खास ध्यान
पौधे की ग्रोथ में सबसे अहम किरदार मिट्टी ही निभाती है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में मिट्टी को समय-समय पर खुरचकर ढीला करें ताकि जड़ें सांस ले सकें। यदि मिट्टी कठोर हो गई है, तो उसमें थोड़ा खाद मिलाएं, ताकि इसमें नमी बनी रहे।
जैविक खाद का करें इस्तेमाल
सर्दियों में तुलसी को पोषण देने के लिए हर 15-20 दिन में जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद या वर्मी-कंपोस्ट) डालें।
इससे भी आपका पौधा सूखने से बचा रहेगा। इसके साथ-साथ खाद की वजह से पौधा मजबूत भी हो जाता है।
पत्तों की कटाई करें
यदि आपका पौधा सूखने लगा है तो शुरुआती दिनों में ही सूखी या मुरझाई हुई पत्तियों को तुरंत काट दें। ऐसा करने से पौधे में नई और स्वस्थ पत्तियां उगने लगती हैं।
हल्का गुनगुना पानी करें इस्तेमाल
सर्दियों में ठंड की वजह से ही तुलसी का पौधा सूखता है। ऐसे में इस मौसम में बहुत ठंडे पानी की बजाय गुनगुने पानी का उपयोग करें। यह पौधे को ठंड से बचाने में मदद करेगा।