CM Hemant made a Scathing Attack on Modi-Shah: रविवार को मुख्यमंत्री Hemant Soren ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर तीखा हमला करते हुए लिखा कि मणिपुर पर उनकी जुबान बंद हो जाती है।
वे नहीं जाते। भाजपा को सिर्फ समाज को तोड़ने की राजनीति करनी आती है, जोड़ने की नहीं।
चुनाव के बाद नहीं दिखेंगे बाहर के भाजपाई
अपने दूसरे पोस्ट में CM ने लिखा कि एक तरफ गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक हैं। दूसरी तरफ भाजपा के पूंजीपति लोग हैं।
चुनाव के बाद भाजपा के बाहरी लोग आपको टॉर्च लगाकर भी ढूंढने से नहीं दिखेंगे। नौ दो ग्यारह हो जाएंगे।
आपकी अबुआ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं (Welfare Schemes) में कोई जाति का भेदभाव नहीं होता। यदि आप आयकर देने में सक्षम नहीं हैं और आप झारखंडी हैं।
हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे
CM ने लिखा है कि आपको अपनी अबुआ सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा।
चाहे वह माईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman Yojana) हो, 200 यूनिट बिजली मुफ्त हो, अबुआ आवास हो या फिर 15 लाख का निःशुल्क इलाज, इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सिर्फ दो ही मुख्य शर्तें हैं- जो आयकर देने में सक्षम नहीं हैं और जो झारखंडी हैं।
इन्हें इन योजनाओं का लाभ जरूर मिलेगा। केंद्र की मोदी सरकार की कोई भी योजना उठाकर देख लीजिए, वह समाज को जाति-धर्म के आधार पर विभाजित करती है। हम जोड़ते हैं और जोड़ते रहेंगे।