Hypersonic Missile Test : रविवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) मदद से भारत ने एक लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) का सफल परीक्षण किया।
अब भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास अत्यधिक तेज गति से और हवाई रक्षा प्रणालियों से बचते हुए हमला करने की क्षमता वाला हथियार है।
जानकार हाइपरसोनिक सिस्टम्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में गेम चेंजर भी मानते हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने देश के पहले लंबी दूरी के हाइपरसोनिक मिशन के हुए मिसाइल परीक्षण को ‘शानदार’ उपलब्धि और ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया।
उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारत ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।’
1500 KM से अधिक तक विस्फोटक सामग्री ले जाने की क्षमता
PIB पूरे सिटी गई जानकारी के अनुसार, इस हाइपरसोनिक मिसाइल को सशस्त्र बलों के लिए 1,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक विभिन्न विस्फोटक सामग्री ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।
हाइपरसोनिक मिसाइलों को अत्यधिक गतिशील और तेज माना जाता है क्योंकि वे बीच में ही रास्ता बदल सकती हैं।
HGV यानी हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल और हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल्स दो तरह के हाइपरसोनिक (Hypersonic) हथियार होते हैं। अब HGV को रॉकेट से लॉन्च किया जाता है। HCM हाई स्पीड इंजन या स्क्रैमजेट्स (Scramjets) से संचालित होती हैं।