PM Narendra Modi reached Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद आज सोमवार को ब्राजील पहुंच गये।
बताते चलें पीएम मोदी यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्राजील पहुंचने के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर कहा, “G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में उतर गया। मैं शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत के लिए उत्सुक हूं।”
वहीं विदेश मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर PM मोदी के स्वागत की कुछ तस्वीरें साझा की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने X पर पोस्ट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 Brazil Summit में भाग लेने के लिए ब्राजील के जीवंत शहर रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में पहुंचे।
ट्रोइका के सदस्य के रूप में PM मोदी होंगे शामिल
बताते चलें पीएम मोदी ट्रोइका के सदस्य के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। खबरों के अनुसार पीएम मोदी ब्राजील में ट्रोइका के सदस्य के रूप में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत जी20 ट्रोइका (G20 troika) का हिस्सा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दो दिन यानि 18-19 नवंबर को रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
इसी क्रम में PM मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली (Mohammad Irfan Ali) के निमंत्रण पर 19-21 नवंबर तक गुयाना की यात्रा करेंगे। बताते चलें पिछले 50 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की यह पहली यात्रा है।