सत्यजीत रे की ‘पाथेर पांचाली’ में दुर्गा का किरदार निभाने वाली उमा दासगुप्ता का निधन

News Update
1 Min Read

Uma Dasgupta Death: सत्यजीत रे की महान कृति ‘पाथेर पांचाली’ (Pather Panchali) में दुर्गा का यादगार किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उमा दासगुप्ता (Uma Dasgupta) का आज सोमवार को निधन हो गया।

उन्होंने सोमवार की सुबह एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह कैंसर से पीड़ित थीं।

उनके निधन की पुष्टि अभिनेता और सांसद चिरंजीत चक्रवर्ती ने की, जिन्हें यह दुखद समाचार उमा दासगुप्ता के बेटे से प्राप्त हुआ।

पाथेर पांचाली’ के बाद उमा फिल्मी दुनिया से हो गई थी दूर

बताते चलें सत्यजीत रे की पहली फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ (1955) भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।

इस फिल्म में उमा दासगुप्ता ने अपू की बड़ी बहन दुर्गा की भूमिका निभाई थी। उनकी मासूमियत और स्वाभाविक अभिनय ने इस किरदार को अमर बना दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि ‘पाथेर पांचाली’ के बाद उमा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली, लेकिन उनका योगदान सिनेमा प्रेमियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।

उमा दासगुप्ता का अभिनय भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की धरोहर है। उनका योगदान और उनकी भूमिका आने वाली पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी।

Share This Article