7 Police Personnel Arrested: बिहार के वैशाली में। SP के निर्देश के बाद एंटी लीकर टास्क फोर्स (Anti Leaker Task Force) ने अपनी ही टीम के 7 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट (Policemen Arrested) कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, छापेमारी में जब्त शराब से चोरी करके कुछ शराब की बोतलों को ये पुलिसकर्मी अपने पास रख लेते थे।
सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वैशाली SP हरकिशोर राय (SP Harkishore Rai) ने मामले की जानकारी दी।
उत्पाद विभाग ने की छापेमारी
उत्पाद पुलिस की ओर से बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली कि महुआ थाना अंतर्गत एंटी लीकर टास्क फोर्स-3 (ALTF-03) की टीम द्वारा छापेमारी (Raid) में बरामद शराब में कुछ शराब को ये लोग अपने पास चोरी-छिपे रख लेते थे।
इस शराब को ये लोग या तो खुद पीने के लिए रखते थे या फिर इसे बेच देते थे। जब इसकी सूचना मिली तो सत्यापन कराया गया, तो बात सच निकली। उसके बाद छापामारी कर सबको अरेस्ट कर लिया गया। उनके पास से शराब भी मिली है।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
इस मामले में स०अ०नि० निसार अहमद, PTC-168 मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी,गृहरक्षक महेश राय, गृहरक्षक रामप्रवेश सिंह, चालक मंतोष कुमार, गृहरक्षक रत्नेश कुमार को अरेस्ट किया गया है।