Jatra will no longer be organized in Ranchi: लगातार पिछले कई वर्षों से पुरानी रांची में आदिवासी समुदाय सरना स्थल मैदान में डुमबु जतरा (Dumbu Jatra) का आयोजन करते हैं।
लेकिन इस वर्ष एक विशेष समुदाय इस जतरा को रोकने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद आदिवासी समुदाय के पारंपरिक जतरा को लेकर विरोध देखते हुए आदिवासी समाज (Tribal Society) में आक्रोश फैल गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जतरा को रोकने की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों आदिवासी जतरा स्थल पर पहुंच गए।
विशेष समुदाय ने जतरा को रोकने का प्रयास किया
आदिवासियों ने कहा कि हर साल आदिवासी धर्म संस्कृति और परंपरा का निर्वाह इस जतरा स्थल पर होते आया है और यहां पर सैकड़ों खोड़हा जतरा का गवाह भी बना है।
लेकिन इस साल विशेष समुदाय (Special Community) ने जतरा को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थित बनने लगी।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदायों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।