E-Sports and Online Gaming League Started: रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन गेमिंग लीग (E-sports and Online Gaming Leagues) का शुभारंभ हो गया है।
रांची रिलायंस ट्रेंड्स, नॉर्थ ऑफिस पारा के पास लेवल 7- Cyberpeace Cafe में ई-स्पोर्ट्स लीग 2.0 की शुरुआत हुई।
प्रवेश शुल्क FIFA के लिए 99 रुपये और Free Fire के लिए 49 रुपये है। खिलाड़ियों को साथ में अपना डिवाइस स्वयं लाना होगा।
साइबरपीस कैफे (Cyberpeace Cafe) का उद्देश्य झारखंड में गेमिंग प्रशंसकों को एकजुट करना और ई-स्पोर्ट्स परिदृश्य को बढ़ावा देना है।
बता दें कि E-Sportsको विश्वव्यापी मान्यता मिल रही है। यही कारण है ऐसे खेलों का आयोजन खिलाड़ियों को इस बढ़ते क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने और नौकरी के विकल्प तलाशने का अवसर देता है।
क्या है उद्देश्य और खासियत
-VR एक्सपीरियंस जोन हमारे विशेष VR सेटअप के साथ गेमिंग के अगले स्तर में खुद को डुबोएं। पाएं रोमांचक पुरस्कार।
-साथी गेमर्स के साथ नेटवर्क बनाएं समान विचारधारा वाले उत्साही लोगों और भविष्य के सितारों से जुड़ें। नौकरी के विकल्प तलाशने का भी है अवसर।